शामली: आज से प्रारंभ हो रही हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं -तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं, परीक्षा केन्द्रों पर भी तैयारियां पूर्ण -डीएम ने दिए नकलविहीन व निष्पक्ष परीक्षा कराने के आदेश


शामली: आज से प्रारंभ हो रही हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं


-तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं, परीक्षा केन्द्रों पर भी तैयारियां पूर्ण


-डीएम ने दिए नकलविहीन व निष्पक्ष परीक्षा कराने के आदेश 


शामली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। बोर्ड परीक्षा को लेकर जहां कालेजों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं वहीं डीएम ने भी केन्द्र व्यवस्थापकों परीक्षा निष्पक्ष एवं नकलविहीन कराने के कडे दिशा निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो परीक्षा के हर पहलू पर कडी निगरानी रखेंगे। परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 6 मार्च तक चलेगी। 34 केन्द्रांे पर होने वाली परीक्षा की निगरानी के लिए सचल दलों का भी गठन किया गया है, वहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं जो 6 मार्च तक चलेगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जहां जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं वहीं कालेजों मंे बनाए गए परीक्षा केन्द्र भी पूरी तरह तैयार हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी है जो पूरी परीक्षा पर अपनी कडी नजर बनाए रखेंगे। छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र भी प्रदान कर दिए गए हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी जिसके लिए जनपद में तीन जोनल व चार सैक्टर मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गयी है। प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी होगी, वहीं पांच कक्षाओं के बीच में एक अवमोचक की व्यवस्था की जाएगी। डीएम अखिलेश सिंह ने भी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा निष्पक्ष एवं नकलविहीन कराने के कडे निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि 34 परीक्षा केन्द्रांे जनता आदर्श इंटर कालेज मालैंडी शामली, ब्रिगेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज शामली, देशभक्त इंटर कालेज शामली, लाला इंद्र प्रकाश जनता इंटर कालेज बाबरी, शामली, मुरली मनोहर इंटर कालेज इस्सोपुर टील, इंटर कालेज एलम, जेएलएन इंटर कालेज गढी पक्की, हिन्दू इंटर कालेज कांधला, चंदनलाल नेशनल इंटर कालेज कांधला, राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला, पब्लिक इंटर कालेज कैराना, वैदिक इंटर कालेज कुरमाली, जनता इंटर कालेज लिसाढ, आरके इंटर कालेज शामली, वीवी इंटर कालेज शामली, हिन्दू कन्या इंटर कालेज शामली, आरडी इंटर कालेज सिक्का सिलावर, एलएलआर इंटर कालेज थानाभवन, एलएलआर कन्या इंटर कालेज थानाभवन, किसान इंटर कालेज थानाभवन, डीएवी इंटर कालेज ऊन, आरएसएस इंटर कालेज झिंझाना, राजकीय यमुना खादर इंटर कालेज कमालपुर, चै. अजब सिंह इंटर कालेज पंजोखरा जसाला, आर्य वैदिक इंटर कालेज किवाना, महाराणा प्रताप स्मारक इंटर कालेज नौजल, गुरु नानक कन्या इंटर कालेज जलालाबाद, मौ. मानसिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज कंडेला, जय भारत किसान इंटर कालेज चैसाना, एसएन इंटर कालेज कैराना, बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज सिकन्दरपुर, होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना व ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामली-श्यामला में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी जिन्हें निष्पक्ष एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए तैयारियां की गयी हैं। वहीं डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करता पाया जाएगा तो परीक्षार्थी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक व केन्द्र व्यवस्थापक पर भी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार से ही छात्रों की तलाशी शुरू होगी और परीक्षा कक्ष में पहंुचने तक तीन बार तलाशी होगी। हर हाल में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। वहीं सचल दल भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। दूसरी ओर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं भी दिन-रात परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह भी देखा जा रहा है। सोमवार को भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी डेस्क व रोल नंबर की जानकारी ली।