शामली: बागपत के युवक की कांधला के जंगल में मिली पेड़ से लटकी लाश
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांंधला। थाना क्षेत्र के गांव जसाला के जंगल में पेड़ पर लटके शव की सूचना से स्थानीय पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतार कर शव की पहचान करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सवेरे स्थानीय पुलिस को क्षेत्र के गांव जसाला निवासी किसान प्रीतम सिंह द्वारा सूचना मिली कि उसके खेत पर लगे तुन के पेड़ पर रस्सी से एक 25 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ओर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर युवक के पास से मिले मोबाइल व एटीएम व अन्य कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त सौरव राठी पुत्र राजेंद्र राठी निवासी ग्राम टिकरी थाना बागपत के रूप में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक युवक के मामा क्षेत्र के गांव मखमूलपूर में है और परिजनों के मुताबिक युवक 6 दिन पूर्व ही बलात्कार के आरोप में बागपत जेल से जमानत पर आया हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्रथम जांच में मृतक युवक द्वारा आत्महत्या लग रही है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।