शामली: बीएसएम में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला  अभियान का उद्देश्य जनमानस को जागरूक करना-विनीत जायसवाल


शामली: बीएसएम में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला 
अभियान का उद्देश्य जनमानस को जागरूक करना-विनीत जायसवाल



शामली। शहर के बीएसएम पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम द्वारा साइबर अपराध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार शहर के बीएसएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराध जागरूकता अभियान को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी विनीत जायसवाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि साइबर क्राइम सेल द्वारा चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जनमानस को अपराधों के प्रति जागरूक करना है। स्कूलों में इसकी शुरूआत इस अभियान में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि स्कूली जीवन के 8 या 10 साल ही यह निश्चित करते हैं कि आप अगले पचास वर्षों तक क्या करेंगे। उन्होंने मोबाइल फोन, आॅनलाइन शापिंग, आॅनलाइन बैकिंग एटीएम कार्ड के प्रयोग व फर्जी फोन काल्स के विषय भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम जब कोई साधारण सा गेम या एप डाउनलोड करते हैं तब हम बिना पढे ही उसके नियम व शर्तों को मानते हुए स्वीकार्य बटन दबाते रहते हैं यही जल्दी अपराधियों को अपराध के लिए खुले निमंत्रण का कार्य करते हैं। यहां तक कि व्हाट्सअप को भी हैक कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि टैक्नोलोजी बुरी है या अच्छी यह हमारे इस्तेमाल पर निर्भर करता है जिस प्रकार एक माचिस की तीली एक दीये को जलाती है और वही घर को जला भी सकती है। यह केवल सोच का फर्क है, माचिस का नही। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज का समय डिजिटल युग व हर व्यक्ति मोबाइल व नेटवर्किंग से जुडा है। उन्होने छात्र-छात्राओं से सावधानी से इनका प्रयोग करने की सलाह दी है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर छाया सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।