शामली: चक्कर कटवाने से क्षुब्ध युवक ने अस्पताल में हंगामा काटा
-उत्तेजित चिकित्सकों ने युवक से की मारपीट, काम बंद कर पहुंच गए थाने
शामली। शहर के राजकीय चिकित्सालय में मरीज को लेकर पहुंचे युवक द्वारा चिकित्सकों द्वारा कटवाए जा रहे चक्करांे से तंग आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया जिस पर चिकित्सकों ने युवक की पिटाई कर डाली तथा कार्य बंद कर कोतवाली पहुंच गए। चिकित्सकों ने कोतवाली पहंुचकर भी हंगामा जारी रखा तथा युवक पर कार्रवाई की मांग की। बाद में कुछ लोगों ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराया। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक अपनी पत्नी को लेकर शहर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए आया था। युवक का आरोप है कि उसने चिकित्सालय में मौजूद एक चिकित्सक से पत्नी का उपचार करने की गुहार लगायी लेकिन चिकित्सक ने उसे दूसरे चिकित्सक के पास भेज दिया, दूसरे दिन चिकित्सक ने भी उसकी पत्नी का उपचार करने के बजाय उसे तीसरे चिकित्सक के पास भेज दिया। चिकित्सकों द्वारा चक्कर कटवाए जाने से उसकी पत्नी की हालत और ज्यादा बिगड गयी जिस पर युवक ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। युवक द्वारा हंगामा करने से क्षुब्ध चिकित्सकों ने युवक को पकडकर उसकी पिटाई कर डाली तथा युवक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए ओपीडी, पर्ची कक्ष व दवाई कक्ष बंद कर सीधे कोतवाली पहुंच गए और युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान युवक भी अपने कुछ परिचितों के साथ कोतवाली पहुंच गया तथा चिकित्सकों पर पत्नी का उपचार न करने व उसे चक्कर कटवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया जिसके बाद कोतवाली में मौजूद लोगों ने दोनों पक्षांें में समझौता कराकर मामला शांत कराया। दूसरी ओर चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में काम बंद कर देने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। मरीज चिकित्सकों के कक्षों के बाहर घंटों तक बैठे रहे।