शामली: एसपी विनीत जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के दिए टिप्स
शामली। साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस द्वारा शुरु किए अभियान के पहले दिन एसपी ने सिल्वर बेल्स स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए बचाव के टिप्स दिए।
अभियान के पहले दिन पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सिल्वर बैल्स स्कूल में इस अभियान की वर्कशॉप का आयोजन किया। वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इसी क्रम में एटीएम बूथ में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे। बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल कर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे ओटीपी , सीवीवी नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। इंश्यूरेंस कम्पनी, नौकरी डॉट कॉम के नाम से कॉल किए जाने पर बिना वैरीफाई किए कोई जानकारी न दे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्वीटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करे क्योकि कोई भी व्यक्ति आसानी से जानकारी का इस्तेमाल कर दुरुपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किए जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भाती अवलोकन कर ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। जिससे किसी भी अपराध के शिकार होने से बचा जा सके। मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किए जाने पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरुक बने और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्वान्त पर काम करे। अन्त में पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वर्कशॉप में दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पडोस में अधिक से अधिक लोगों को बताए, जिससे कोई भी व्यक्ति जानकारी के भाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। इस दौरान स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।इसके अलावा जनपद में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत थाना बाबरी एवं थाना झिझाना द्वारा विद्यालयों मे बच्चों को जागरुक करते हुए पैम्फलेट्स वितरित किए गए। थाना कांधला व थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर पैम्फलेट्स चस्पा किए गए। नगर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह राठौर ने रायल पब्लिक स्कूल में बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी।