शामली: गन्ना समिति में किसान की संदिग्ध मौत, हडकंप


शामली: गन्ना समिति में किसान की संदिग्ध मौत, हडकंप


-पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा 



शामली। गन्ना समिति में खाद लेने आए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हडकंप मच गया। अधिकारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की सूचना दी जिस परिजन मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना था कि किसान काफी समय से परेशान चल रहा था। किसान की मौत से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। 
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी 52 वर्षीय चंदर सिंह पुत्र महेन्द्र सोमवार को गन्ना समिति में खाद लेने आया था। जब वह अधिकारी के कक्ष मंे बैठा हुआ था तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी, जब तक आसपास मौजूद किसान उसे उपचार के लिए ले जाते, उसने मौके पर ही दम तोड दिया। किसान की मौत से अधिकारियों में भी हडकंप मच गया, वहीं भारी संख्या में किसान भी मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर परिजनों में भी कोहराम मच गया और वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना था कि चंदर सिंह पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। वह खाद लेने के लिए पिछले पांच-छह दिनों से सोसायटी के चक्कर काट रहा था और गन्ना पर्ची को लेकर भी परेशान था। सोमवार को चंदरसिंह खाद लेने आया था। किसान की मौत से परिजन रोते बिलखते रहे। दूसरी ओर गन्ना समिति में मौजूद किसानों का आरोप था कि अधिकारी किसानों को परेशान करने के लिए चक्कर कटवाते रहते हैं, चंदर सिंह भी काफी समय से खाद आदि के लिए समिति में आ रहा था लेकिन उसे खाद नहीं मिल पा रही थी, अधिकारी गन्ना पर्ची को लेकर भी किसानों को परेशान करते हैं। पुलिस ने किसानों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।