शामली: मंडल अध्यक्ष सुशील कपिला और उपाध्यक्ष मुकुल नामदेव की जिले में एक ओर मेहनत रंग लाई।
शामली से सालिम रहमानी की रिपोर्ट
अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शामली के ADM साहब को लगभग 15 दिन पहले सोपा टूटे बिजली के खंभे का ज्ञापन दिया था जिसमें ADM साहब ने तुरन्त ही SDO शामली को कॉल कर सूचना दी जिसमें आज कार्यवाही की गई और नए बिजली के खभें को लगाया जिसमें मानवाधिकार के कार्यकर्ताओ जिसमें मंडल अध्यक्ष सुशील कपिला, उपाध्यक्ष मुकुल नामदेव जिला अध्यक्ष अकरम कासमी , सुधीर पटेल , योगेंद्र , आदि ने ADM साहब का बहुत आभार व्यक्त किया ।