शामली में मिला एक लगभग 3 साल का मासूम, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस


शामली में मिला एक लगभग 3 साल का मासूम, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस



 रिपोर्ट- सालिम रहमानी, शामली


शामली। शहर थाना क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी में लावारिस हालत में रोते हुए एक मासूम मिला। उसकी उम्र 3 साल के आसपास लग रही है। शांति नगर कॉलोनी में  बच्चे को रोता देख पहले अपने स्तर से आसपास के लोगों से पूछताछ कर माता-पिता का पता लगाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद परिजनों का पता न लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मासूम बच्चे को शहर कोतवाली ले आई है, पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है।