शामली: फैक्टरी के गोदामों में लगी भीषण आग, लगभग 50 लाख का नुकसान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।


शामली: फैक्टरी के गोदामों में लगी भीषण आग, लगभग 50 लाख का नुकसान


फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।



 शामली। सोमवार सुबह पेपर ग्लास बनाने वाली फैक्टरी के दो गोदामों में भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार कैराना रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में पेपर ग्लास बनाने वाली शामली इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गोयल की फैक्टरी रितु इंडस्ट्रीज के दो गोदामों में सोमवार सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फैक्टरी में पहुंचकर आग बुझाने  में जुटी हैं। 


गोदाम में रखे तैयार पेपर ग्लास आग से जलकर नष्ट हो गए हैं। आग अंदर ही अंदर सुलग रही है। आग बुझाने के लिए जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फैक्टरी मालिक अंकित गोयल ने बताया कि दोनों गोदाम बंद थे। 



दोनों गोदाम में लगभग 50 लाख रुपए कीमत का फ्रेश तैयार माल रखा हुआ था। जो आग में जलकर नष्ट हो गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने की सूचना पर शहर के उद्यमी और व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और एक पेपर मिल की निजी गाड़ी लगी हुई हैं।