Tik-tok वायरल वीडियो: भाजपा की टोपी पहनकर बोला लड़का- '300 रुपये के लिए आया हूं, वोट आप को ही दूंगा...'


Tik-tok वायरल वीडियो: भाजपा की टोपी पहनकर बोला लड़का- '300 रुपये के लिए आया हूं, वोट आप को ही दूंगा...'




एक टिकटॉक वीडियो (TikTok) छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स भाजपा को सपोर्ट करता दिख रहा है लेकिन उसका कहना है कि वो आम आदमी पार्टी को ही वोट देगा। टिकटॉक पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस पार्टी जमकर प्रचार कर रही हैं। टिकटॉक पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव  की धूम है। कुछ लोग भाजपा और कांग्रेस को सपोर्ट करने के लिए वीडियो बना रहे हैं तो कुछ आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में वीडियो तैयार कर रहे हैं। इसी बीच एक टिकटॉक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स भाजपा (BJP) को सपोर्ट करता दिख रहा है लेकिन उसका कहना है कि वो आम आदमी पार्टी को ही वोट देगा। टिकटॉक पर ये वीडियो काफी वायरल 
 हो रहा है।


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का भाजपा की टोपी और पीएम मोदी की फोटो लगाकर रैली में दिखता है। कैमरे के पास आकर कहता है, ''भाई मैं आम आदमी पार्टी का हूं. यहां तो मैं दिहाड़ी पर आया हूं, 300 रुपये में... वोट मैं आम आदमी पार्टी को ही दूंगा. बेफिकर रहो.''


सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गुड्डू अंसारी नाम के टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है, जिसके अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 80 हजार से ज्यादा लाइक्स और करीब 500 कमेंट्स आ चुके हैं।