बागपत: छपरौली में दिखा जनता कर्फ्यू का खास असर, बाजार रहे बंद


बागपत: छपरौली में दिखा जनता कर्फ्यू का खास असर, बाजार रहे बंद



   
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का बागपत में दिखा खास असर



छपरौली में सुबह से ही सभी बाजार बंद रहे, लोगों की आवाजाही भी थमी नजर आई



कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने में लोगों ने दिया साथ



जनता कर्फ्यू के चलते सड़कें रहीं वीरान, सब तरफ शांति नजर आई



रिपोर्ट सालिम खान


छपरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से आज 'जनता कर्फ्यू' का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है। पीएम मोदी ने सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है, जिसका खास असर देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री की अपील का बागपत  जनपद के कस्बा छपरौली में पूरा असर नजर आया।


छपरौली में दिखा सन्नाटा


छपरौली में सुबह से ही सभी बाजार बंद रहे। लोगों की आवाजाही भी थमी हुई नजर आई है। 'जनता कर्फ्यू' की वजह से कस्बा भर में सन्नाटा पसरा है। हालांकि, पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों से अपील की जा रही है। किया जा रहा है कि आप अपने घरों में ही रहें। इस महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। मंडी और सब्जी की दुकानें भी रहीं बंद 'जनता कर्फ्यू' का असर कस्बा की सब्जी मंडी तक पर नजर आया। सब्जी की दुकानें भी प्रधानमंत्री की अपील के समर्थन में बंद रही। हालांकि, बंद में मेडिकल सेवाओं को छोड़ा गया है। दूसरी ओर रोडवेज और निजी बस स्टैंडों पर भी सन्नाटा पसरा है।