कचहरी में दो वकीलों के बीच चली गोलियां, हंगामा जारी
गाजियाबाद कचहरी में फायरिंग का मामला सामने आया है। सूचना है कि दो अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे पर गोली चलाई है। अधिवक्ता राहुल चौधरी निवासी मेहरोलिया द्वारा अधिवक्ता विक्रांत पर गोली चलाने की जानकारी मिली है। फायरिंग होते ही कचहरी में अचानक भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद कई अधिवक्ताओं ने किसी तरह से दोनों के बीच में बीच-बचाव किया। दोनो पक्षों ने कविनगर थाने में तहरीर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व मीडियाकर्मियों से वकीलों ने अभद्रता की। एसएसपी का कहना है कि, घटना की जांच कराई जा रही है।