कैराना: जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद पर सुरक्षा के इंतजाम


कैराना: जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद पर सुरक्षा के इंतजाम



कैराना। सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे आंदोलनों के मद्देनजर जुमे की नमाज पर इस बार भी जामा मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। 


 जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हो गई। जामा मस्जिद में निर्धारित समय पर अजान होने से पूर्व ही बड़ी संख्या में नमाजियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। अजान के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज को पहुंचे। तय समय पर खुतबा हुआ बाद में लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद हमेशा की तरह लोग बाजारों में खरीदारी को निकल पड़े तथा फल सब्जियों व जरूरी सामान की खरीदारी कर अपने घरों को लौट रहे थे। उधर, तमाम मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज भी पुलिस सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई। नमाज के लिए जिले का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह सक्रिय रहा। यही नहीं जामा मस्जिद में नमाज को जाने वालों व अन्यों की हरकतों पर भी पैनी ²ष्टि थी।