कैराना में सुबह में घरों से नहीं निकले लोग, सड़कों पर वीरानी -प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का कैराना नगर वासियों ने किया समर्थन


कैराना में सुबह में घरों से नहीं निकले लोग, सड़कों पर वीरानी


-प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का कैराना नगर वासियों ने किया समर्थन



कैराना। पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस  के संक्रमण के खिलाफ देश सजग है। सभी इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं। भारत में इसके फैलाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक के लिए जनता कर्फ्यू  शुरू हो चुका है।


कैराना में जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही दिखने लगा है। इस दौरान लोगों को खुद ही अपने घरों में रहना है। देश में कोरोना के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए यह अहम कदम है।


 


08.25 बजे: जनता कर्फ्यू के कारण चौक बाजार बंद, सड़कें भी सूनी। पुराना बाजार में भी जनता कर्फ्यू का असर। 



08.20 बजे: शामली पानीपत रोड की दुकाने  बंद। बड़े वाहन नही चल रहे हैं। खटीमा मार्ग पर यातायात प्रभावित है। 




पीएम मोदी की अपील का असर


गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से वैश्विक महामारी  कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम छेडऩे की अपील की। उन्होंने देशवासियों से रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की गुजारिश की। उनकी अपील का असर हुआ है। अपील के अनुसार जनता द्वारा खुद पर लगाया गया यह कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को छोड़कर शेष सभी लोग अपने घरों में बंद रहेंगे।


पहले से ही कर ली गई थी तैयारी


कैराना में जनता कर्फ्यू की तैयारी पहले से की जा चुकी थी।  दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट आदि तो बंद हैं ही, सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चल रहीं। सड़कें सुनसान पड़ी हैं।



क्‍यों जरूरी है जनता कर्फ्यू, जानिए


जनता कर्फ्यू के जरिए हम 14 घंटे अपने घर में रहकर कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ सकते हैं। यह वायरस परमाणु बम के चेन रिएक्शन  की तरह ही फैल रहा है। रविवार को जनता कर्फ्यू के माध्‍यम से यही कड़ी या चेन तोड़ना है। इसमें देशवासियों का सहयोग जरूरी है।