कैराना: नशे में धुत होमगार्ड, खाकी को होना पड़ा शर्मसार
कैराना। पुलिस अधिकारियों की सख्ती के बावजूद एक होमगार्ड ने खाकी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी होने के बावजूद शराब के नशे में धुत इस होमगार्ड ने बृहस्पतिवार की दोपहर को पुराना बाज़ार व जामा मस्जिद रोड पर जमकर हंगामा किया। यह होमगार्ड शराब के नशे में इतना धुत हो गया कि उसको ये तक नहीं पता था की उसको कहा जाना है। उसने वर्दी भी पहनी हुई थी। होमगार्ड शराब के नशे मे वर्दी कि गरिमा तक भूल गया।
नशे में ये होमगार्ड इतना टल्ली था कि एक ई रिक्शा चालक को धमकाने लगा। बताया जाता है कि ये होमगार्ड थाना कैराना में तैनात है। पंजाब नेशनल बैंक में होने के बावजूद ये ड्यूटी पर नहीं गया। शराब के नशे में टल्ली होमगार्ड बाजार में घूमता रहा। इस होमगार्ड की करतूत से खाकी को शर्मसार होना पड़ा और पूरे दिन बाजार में इसकी चर्चा रही।