शामली एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल


शामली एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल




शामली। होली का त्योहार देशभर में हर्ष व उल्लास से मनाया गया। सोमवार को होलिका दहन व मंगलवार को धुलंडी का उल्लास रहा।
इस बीच उत्तर प्रदेश के शामली जिले  में पुलिसकर्मियों ने भी एक दिन बाद यानी बुधवार को होली खेली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शामली में खेली गई होली में  पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने गुलाल व रंग से जमकर होली खेली। इस दौरान एसपी सहित  पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते व नाचते हुए एसपी विनीत जयसवाल व पुलिसकर्मी इस दौरान पूरी तरह मस्ती में मशगूल हो गए।



होली खेलते हुए खूब फोटो क्लिक हुए, तो वीडियो भी बनाए गए। जो सोशल मीडिया पर भी छा गए। काफी देर तक मौज मस्ती का यह आलम छाया रहा।