मोतीडूंगरी कच्ची बस्ती सहित अन्य बस्तियों में भारतीय स्वर्णकार संघ की जनसेवा
जयपुर -प्रशासन से मिली अनुमति के आधार पर भारतीय स्वर्णकार संघ ने लगातार चार दिन तक जयपुर स्थित विभिन्न स्थानों गुर्जर की थड़ी, बाईस गोदाम कच्ची बस्ती,जालूपुरा, मोतीडूंगरी कच्ची बस्ती,जवाहर नगर कच्ची बस्ती, अपैक्स सर्किल के पास, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर फुटपाथ पर बसर कर रहे लोगों को राशन सामग्री वितरित की।
भारतीय स्वर्णकार संघ देश भर में समाज हितेषी गतिविधिया संचालित कर रहा है और वर्तमान में देश मे विभिन्न जगह कोरोना से उपजे संकट में अपनी सेवाएं दे रहा है।
यह संगठन मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ,मिनिस्ट्री ऑफ कन्जयूमर अफेयर से जुड़ा हुआ ,msme का एसोसिएट पार्टनर तथा नीति आयोग में रजिस्टर्ड सुनारों का एकमात्र संगठन है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचंद कड़ेल के साथ राजेन्द्र कुमार तोसावड़, कमल कुमार तोसावड़,धर्मेंद्र कड़ेल,कृष्णा सोनी ,अशोक सोनी ने अपनी सेवाएं दी।