मुज़फ्फरनगर को सफाई व्यवस्था में प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले एक अलग मिशाल पेश
-शहर की स्वच्छता पर दे रहे ध्यान
मुज़फ्फरनगर। स्वच्छता के क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर को नंबर वन शहर बनाने की दिशा में नगर पालिका कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए शहर के गली-मोहल्लों में 24 घंटे लगातार सफाई चल रही है। इस सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है, जो दिन-रात सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे है।
नगर पालिका की यह व्यवस्था देखकर शहर के लोग भी आश्चर्य कर रहे है, जहां पर महिनों-महिनों सफाई नहीं होती थी, वहां पर दिन रात सफाई हो रही है, नालियों की सफाई करने के बाद उसमें दवाईयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।
शहर में सफाई व्यवस्था हुई चकाचौन्ध, बदहाल सफ़ाई व्यवस्था से निजात मिलने पर नागरिको में हर्ष का वातावरण। स्वेच्छता सर्वेक्षण के लिए शामली से टीम आई हुई है, जो गोपनीय रूप से गली-मोहल्लों में पहुंच कर शहर की सफाई व्यवस्था का आंकलन कर रही है। साथ ही यहां पर रहने वाले लोगों से भी फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। यदि शहरवासियों का फीडबैक अच्छा मिला तो जरूर मुज़फ्फरनगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक मिल सकते है। जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते जहाँ जगह - जगह कूड़े के ढेर एवं गन्दगी नजर आती थी। तथा विभिन्न संक्रमण रोग उत्पन्न होने का खतरा बना रहता था।
जिन वार्डों में टीम को जाना था, उनमें दिनभर चलती रही साफ-सफाई, उठता रहा कचरा जिसे लेकर प्रशासन एवं नागरिक हमेशा चिंचित थे।
और पालिका प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों का ना होना भी इसका एकमूल कारण रहा इस सब के चलते शासन द्वारा सफ़ाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए ठेका प्रथा के तहत सफाई व्यवस्था कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें जनपद शामली के जाबिर राणा कॉन्ट्रेक्टर को मुज़फ्फरनगर शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई, और गत 19 मार्च से जाबिर राणा कॉन्ट्रेक्टर की टीम ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए। अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारम्भ किया। मात्र 10 दिन में बदहाल नरकीय नगर को साफ सुथरा और चकाचौंध कर दिखाया। जिससे जहाँ कोविड 19 कोरोना वायरस की महामारी में सफाई व्यवस्था की बदहाली भी प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी कि कहि गन्दगी के कारण संक्रमण रोग ने बढ़ जाए । मुज़फ्फरनगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बनाने के लिए जाबिर राणा कॉन्ट्रेक्टर की टीम का अमला 24 घंटे कर रहे हैं मशक्कत।
इस चुनौती भरे वातावरण में जाबिर राणा कॉन्ट्रेक्टर की टीम द्वारा नगर की सुजड़ू चुंगी से रुड़की चुंगी तक ईदगाह चौक से एटूजेड चौराहे तक, काली नदी पल से विश्वकर्मा चौक तक, सरकुलर रोड, महावीर चौक, आर्य समाज रोड, कोर्ट रोड, रेलवे रोड़, अंसारी रोड, नई मंडी, द्वारकापुरी, गाँधी कॉलोनी, कच्ची सड़क, चुंगी न. 2, हनुमान चौक, दाल मंडी, पान मंडी, आलू मंडी, सर्राफ़ा बाजार, फक्करशाह चौक, गहरा बाग, सुजड़ू रोड आदि विभिन्न इलाकों में रात - दिन कॉन्ट्रक्टर की सैकड़ों लोगों की टीम ने चकाचौन्ध सफाई व्यवस्था कराकर मुज़फ्फरनगर शहर को सफाई व्यवस्था में उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले एक अलग मिशाल पेश की हैं।