शामली: लॉकडाउन में भूख से बेहाल बेजुबानों के खाने का भी ध्यान रख रहे पुलिसकर्मी, तस्वीरें वायरल


शामली: लॉकडाउन में भूख से बेहाल बेजुबानों के खाने का भी ध्यान रख रहे पुलिसकर्मी, तस्वीरें वायरल



कांधला (शामली)। लॉक डाउन के दौरान हर तरह से प्रशासन की टीमें लोगों। की मदद को लगी हैं। वहीं शामली पुलिस इंसानों के साथ साथ बेजुबानों के खाने का ध्यान भी रख रही है। दरअसल,  कांधला थाना प्रभारी कर्मवीर ने आज कस्बे का दौरा किया और जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था की। कहीं पुलिस कुत्तों को रोटी खिलाती दिखी। तस्वीर देखकर लोगों ने भी पुलिस की काफी सराहना की।



भूख से बेहाल था जानवर



कोरोना वायरस से जंग में पुलिसकर्मी सिर्फ इसलिए सड़कों पर लगे हैं ताकि लोग बाहर ना निकलें। पुलिस इस बात का खास ध्यान रख रही है कि हर सामान लोगों के घर तक पहुंचाया जाए। फिर चाहे वो दवा हो या खाना। गरीबों तक तो पुलिस टीम खुद खाना बनाकर पहुंचा रही है, ताकि कोई भूखा ना सोने पाए। ऐसे में बेजुबानों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी शामली पुलिस ने उठाई है।



लोगों ने की सराहना



दरअसल, इन भूख से बेहाल जानवरों के लिए शामली पुलिस  ने आज से खाने की व्यवस्था शुरू की। शामली पुलिस ने आज कई इलाकों का दौरा किया और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की। कहीं पुलिस कुत्तों को रोटी खिलाती दिखी  कई दिनों से भूखे इन जानवरों को चारा या फिर रोटी मिली तो मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो। जानवरों को लेकर पुलिस की इस मुहिम की हर ओर सराहना हो रही है।